बहुत कुछ बताती है आपकी हांथो की उंगलिया -आचार्य रुपाली

व्‍यक्‍ति की उंगलियां उसके भविष्‍य का आइना होती हैं। उंगलियों को देखकर व्‍यक्‍ति के बारे में बहुत कुछ अनुमान लगाया जा सकता है।  उंगली मोटी है या नुकीली, उसमें गांठ दिखाई देती हैं या नहीं, ये सभी व्‍यक्‍तित्‍व के बारे में बहुत कुछ बयां करती हैं। हस्‍तरेखा विशेषज्ञ सुखविंदर सिंह से जानिए क्‍या कहती है आपकी उंगलियों की बनावट। हस्त रेखा विशेषज्ञ आचार्य    रुपाली सक्सेना बता रही है की क्या कहती है आपके स्वभाव एवं भाग्य के बारे में आपकी हांथो की उंगलिया.......



  • यदि उंगलियों के अग्र भाग नुकीले हों और उंगलियों में गांठ दिखाई न दे तो ऐसा व्यक्ति कला और साहित्य प्रेमी एवं धार्मिक विचारों वाला होता है। काम करने की क्षमता इनमें कम होती है। सांसारिक दृष्टि से ऐसे लोगों को अकर्मण्‍य श्रेणी का माना जाता है।

  • लम्बाई के हिसाब से अधिक लम्बी उंगलियों वाला व्यक्ति दूसरे के काम में हस्तक्षेप अधिक करता है।

  • लम्बी और पतली उंगलियों वाला व्यक्ति चतुर तथा नीतिज्ञ होता है।

  •  छोटी उंगलियों वाला व्यक्ति अधिक समझदार होता है।

  •  बहुत छोटी उंगलियों वाला व्यक्ति सुस्त, स्वार्थी तथा क्रूर प्रवृति का होता है।

  •  जिस व्यक्ति की पहली उंगली यानी अंगूठे के पास वाली उंगली बहुत बड़ी होती है वह व्यक्ति तानाशाही अर्थात् लोगों पर अपनी बातें थोपने वाला होता है।

  •  यदि उंगलियां मिलाने पर तर्जनी और मध्यमा के बीच छेद हो तो व्यक्ति को 55 वर्ष की उम्र तक धन की कमी बनी रहती है।

  • यदि मध्यमा और अनामिका के बीच छिद्र हो तो व्यक्ति को जीवन के मध्य भाग में धन की कमी रहती है।

  • अनामिका और कनिष्का के बीच छिद्र बुढ़ापे में निर्धनता का सूचक है।