वाराणसी में गूंजा लाइट-कैमरा-एक्शन, अभिनेता संजय मिश्रा ने राघव जुयाल को रामनगर थाने से छुड़ाया


      वाराणसी के रामनगर थाना परिसर में सोमवार को लाइट, एक्शन, कैमरा और कट के शोर से गूंज उठा। फिल्म 'बहुत हुआ सम्मान' की शूटिंग थाना परिसर में की गई। बीएचयू के छात्र जीवन पर आधारित फिल्म में जेल संबंधी दृश्यों को फिल्माया गया।
     शूटिंग के दौरान अभिनेता राघव जुयाल व अभिषेक सिंह को पुलिस किसी मामले में गिरफ्तार कर जेल में बंद कर देती है। उसके बाद पूर्व छात्र ज्ञानगुरु के रूप में रोल कर रहे अभिनेता संजय मिश्रा वकील के साथ आते हैं और दोनों गिरफ्तार छात्रों को जमानत पर छुड़ाते हैं।
     फिल्म के 15 मिनट में 40 से अधिक बार रिटेक के बाद शूटिंग पूरी हो सकी। फिल्म के निर्देशक आशीष आर शुक्ला और लेखन विजय अविनाश का है। क्रिएटिव हेड अंकित गुप्ता ने बताया कि आधी फिल्म मुंबई में शूट हुई है। फिल्म का कुछ हिस्सा किला में भी शूट होगा।