जौनपुर-जहाँ प्रदेश की पुलिस पर जनता की सेवा का दारोमदार है लेकिन जौनपुर में तस्वीर कुछ उलटी नजर आयी,जहां कुछ दिन पूर्व घर से स्कूल जा रही छात्रा के साथ छेड़खानी व मारपीट के मामले में पीड़ित के परिजनों ने छेड़खानी करने वाले युवक की पिटाई कर दी जिस पर पुलिस द्वारा एक पक्षीय कार्यवाही करते हुए घर मे घुस कर महिलाओं के साथ अभद्रता,छेड़खानी व मारपीट के मामले में पीड़ित पक्ष के घर पर ही आज 5 बजे भोर में घर मे घुस कर महिलाओ व पुरुषों के साथ पुलिसिया तांडव से परिवार के लोग सहमे हुए,आक्रोशित लोगों ने घण्टो पुलिस को बनाया बंधक, पुलिस ने दो महिला व एक पुरुष को किया गिरफ्तार, कई थानों की फ़ोर्स ने मौके पर सम्भाला मोर्चा,सीओ सदर नृपेंद्र मौके पर,बक्शा थाना क्षेत्र के रावतपुर गांव का मामला का मामला
वीओ-जिले के बक्शा थाना क्षेत्र के रावतपुर गांव में कुछ दिन पूर्व स्कूल जा रही छात्रा से छेड़खानी के मामले में बिना वारंट के पुलिस घर मे घुस कर महिलाओं व पुरुषों के साथ तांडव किया जिससे आक्रोशित परिजनों ने सिपाही को घर में बंधक बनाया सूचना पर सीओ सदर मय सर्किल की फोर्स जिसमे बक्शा , सिकरारा, बदलापुर, मछलीशहर में मौके पर तैनात कर आरोपी सिपाही को बंधक से मुक्त कराया गया,उसके पुलिस तांडव का शिकार परिजनों को होना पड़ा,पुलिस ने दो महिला सहित एक पुरुष को गिरफ्तार कर मामले की जांच में जुट गई है।