राज्यसभा 🗳️उपचुनाव में भाजपा ने नीरज शेखर को😱 बनाया अपना उम्मीदवार

 


पिछले महीने ही समाजवादी पार्टी का दामन छोड़कर भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने वाले नीरज शेखर को भाजपा ने आगामी राज्यसभा उपचुनाव में यूपी से अपना उम्मीदवार बनाया है। नीरज बीजेपी में आने से पहले भी सपा के राज्यसभा सांसद थे। अब भाजपा ने रिक्त हुई सीट से अपना उम्मीदवार घोषित किया है। यूपी विधानसभा में भाजपा के सदस्यों की बड़ी संख्या है ऐसे में नीरज को उपचुनाव जीतने में कोई दिक्कत नहीं होने वाली है और उनकी जीत लगभग तय है।


नीरज शेखर को एक समय यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का रीबी माना जाता था। खबरों की मानें तो लोकसभा चुनाव के दौरान नीरज अपने गृहक्षेत्र बलिया से टिकट मांग रहे थे लेकिन अखिलेश ने उनकी मांग को अनदेखा कर सनातन पांडे को टिकट दे दिया। मोदी लहर में सनातन पांडे हार गए। तभी से नीरज सपा के शीर्ष नेतृत्व से नाराज चल रहे थे। टिकट कटने के बाद पार्टी से दूरी बनाकर चल रहे नीरज शेखर को पार्टी के स्टार प्रचारकों की सूची में स्थान भी नहीं दिया था।