New Delhi : कल लोकसभा में आ'तंकवाद के खिलाफ मोदी सरकार द्वारा लाए गए 'विधि विरुद्ध क्रियाकलाप निवारण संशोधन विधेयक 2019' (यूएपीए बिल) पास हो गया। लेकिन, यूएपीए बिल पर समाजवादी पार्टी बिखरी हुई नजर आई।
विपक्ष के बहिष्कार के दौरान अस्वस्थ चल रहे मुलायम सिंह विपक्ष की आगे वाली सीट पर बैठे रहे। यही नहीं, बिल के पक्ष में मुलायम सिंह यादव ने वोट कर सरकार का साथ दिया। संशोधन पर वोटिंग के दौरान मुलायम तीन बार बिल के पक्ष में खड़े हुए।
दिलचस्प बात यह है कि इस दौरान बीजेपी सांसद बीरेंद्र सिंह मस्त और बृजभूषण शरण सिंह ने मुलायम को खड़े होने में मदद की। जबकि, सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव बुधवार को सुबह लोकसभा आए थे लेकिन यूएपीए बिल पर चर्चा और वोटिंग के दौरान सदन में मौजूद नहीं थे।