गोरखपुर । क्षेत्राधिकारी क्राइम/ गोरखनाथ प्रवीण कुमार सिंह के नेतृत्व में शाहपुर और क्राइम ब्रांच की टीम ने लखनऊ से लड़की को बरामद किया।
मिली जानकारी के अनुसार शाहपुर थाना क्षेत्र के कृष्णा नगर प्राइवेट कॉलोनी निवासी बृजेंद्र कुमार तिवारी ने पुलिस को सूचना दिया कि उनकी 14 वर्षीय पुत्री 7 जुलाई को सुबह 5:00 बजे टहलने निकली थी लेकिन वह घर वापस नहीं पहुंची । सूचना पर उप निरीक्षक सरफराज अहमद चौकी प्रभारी हड़वाफटक ने इसकी सूचना तत्काल क्षेत्राधिकारी गोरखनाथ प्रवीण कुमार सिंह को दी। सूचना पर हरकत में आई पुलिस ने सर्विस लांस सेल की मदद से सी डी आर के लोकेशन से एसओजी और शाहपुर पुलिस ने लखनऊ पहुंचकर लड़की को बरामद किया और परिजनों को सौंपा। लड़की को पाकर परिजन बहुत खुश हुए और पुलिस की प्रशंसा की।