ट्रेन के आगे कूदकर प्रेमी युगल ने दी जान, परिवार में मचा कोहराम

 


*कछौना(हरदोई):* बघौली थाना क्षेत्र के अंतर्गत लखनऊ-हरदोई रेलवे ट्रैक पर बघौली स्टेशन के पास रविवार की सुबह एक प्रेमी युगल ने ट्रेन के सामने कूदकर आत्महत्या कर ली। इस घटना से दो परिवारों में दुख का पहाड़ टूट पड़ा। सामाजिक बंधनों के आगे प्रेमी युगल ने टूटकर यह कदम उठा लिया।
बताते चलें कि थाना क्षेत्र के ग्राम पहाड़पुर(बरौली) का युवक रियाज पुत्र मासूम अली उम्र 20 वर्ष का पड़ोस के ग्राम तेरवा निवासी एक लड़की से प्रेम प्रसंग हो गया। दोनों अलग-अलग समाज के थे।


   शनिवार को कुछ ऐसा जो लड़की सहन नहीं कर सकी और उसने रविवार की सुबह प्रेमी को सूचना देकर अपनी जीवन लीला खत्म करने का निर्णय ले लिया। सूचना पाकर वह भी रेलवे ट्रैक पर पहुंच गया। वहां पर दोनों ने ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली। लड़की का शव क्षत-विक्षत हो गया। लड़के को घायल अवस्था में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कछौना ले गए वहां पर उसकी मृत्यु हो गई। इस घटना में क्षेत्र में सनसनी फैल गई। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है। इस घटना को लेकर लोग अलग-अलग अटकलें लगा रहे हैं। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।