सरपतहां में बदमाशों ने महिला से लूटे लाखों के जेवर

 


जौनपुर। सरपतहां थाना क्षेत्र के रामनगर- अरसिया मार्ग पर हौसला बुलंद पांच बदमाशों ने तमंचे के बल पर महिला दम्पति से लगभग एक लाख के जेवरात व नकदी लूट लिया और फरार हो गये।
बताते शुक्रवार की रात देर रात थाना क्षेत्र के भुसौड़ी  निवासी सुशील दूबे उर्फ नन्हे  अपनी पत्नी डेजी दूबे को लेकर अपनी ससुराल सवायन से घर आ रहे थे कि उक्त स्थान  बाइक सवार पांच बदमाशों ने तमंचे के बल पर उन्हें रोक लिया और असलहे के दम पर भयभीत कर महिला से सोने की सिकड़ी, तीन अंगूठी, कानी की बाली, दो एन्ड्रोएड मोबाइल तथा 1200 नकदी छीनकर अरसिया की तरफ फरार हो गये।
छिनैती के बाद बदमाश बाइक की चाभी भी लेकर चले गये। पीड़ित पत्नी के साथ पैदल अरसिया बाजार पहुंचकर डायल 100 पुलिस को घटना की सूचना दी। लूट की सूचना मिलते हीं डायल 100 पुलिस के अलावा थाना प्रभारी विजय कुमार चैरसिया उपनिरीक्षक नागेश्वर शुक्ला मय फोर्स मौके पर पहुंच गये और आवश्यक जानकारी लेने के साथ हीं जांच पड़ताल शुरू कर दिए। पीड़ित द्वारा मामले में लिखित तहरीर दी गई है।पुलिस मामले में आवश्यक कार्यवाही कर रही है।
शनिवार को थाना दिवस के मौके पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक विपिन कुमार मिश्रा ने कानून ब्यवस्था के सम्बन्ध में थाना प्रभारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
 
*सरपतहां में लैपटॉप और 20 हजार की चोरी


जौनपुर। सरपतहां थाना क्षेत्र के डीहअसरफाबाद बाजार स्थित मोबाइल व बॉक्स की दुकान से चोरों ने हजारों की सम्पत्ति पर हाथ साफ कर दिया।
जानकारी के अनुसार उक्त गांव निवासी राम अचल प्रजापति की उक्त बाजार में मोबाइल व बॉक्स की संयुक्त दुकान है शुक्रवार की रात चोर खिड़की तोड़कर दुकान में घुस गए और अन्दर रखा आलमारी तोड़कर 20 हजार नकदी व  लैपटॉप आदि लेकर फरार हो गये। पीड़ित को सुबह घटना की जानकारी हुई तो उसने डायल 100 पुलिस को घटना की सूचना दी। मौके पर पहुंची डायल 100पुलिस द्वारा घटना की  जांच-पड़ताल की गई। पीड़ित ने बताया कि लगभग एक वर्ष पहले भी चोरों ने इसी दुकान को निशाना बनाया था और नकदी लैपटॉप आदि सामान की चोरी हुई थी। पीड़ित द्वारा चोरी की घटना के सम्बन्ध में थाने पर   तहरीर दी गई है।