रेलवे बोर्ड ने ऑपरेशन थ्रिस्टी की शुरुआत की


रेलवे यात्रियों को लोकल ब्रान्ड की पानी की बोतलें ऊंचे दामों पर बेचने वाले स्टॉल संचालकों की मनमानी पर लगाम लगाने के लिए रेलवे बोर्ड ने ऑपरेशन थ्रिस्टी की शुरुआत की है।इसके तहत स्टॉल संचालकों की चेकिंग कराई जा रही है।बुधवार को आरपीएफ और सीएचआई की टीम ने अलीगढ़ जंक्शन पर भी अभियान चलाया।स्टॉल संचालकों को सख्त हिदायत दी गई कि रेल नीर के अलावा किसी अन्य ब्रांड की पानी की बोतलें बेचने पर संचालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने सहित उसका ठेका भी समाप्त करने की कार्रवाई की जाएगी।आरपीएफ इंस्पेक्टर चमन सिंह तोमर के मुताबिक रेलवे बोर्ड की ओर से यात्रियों की सुविधाओं को देखते हुए अभियान चलाया गया है।गर्मियों में पानी की मांग बढ़ने का फायदा उठाकर स्टॉल संचालक लोकल ब्रांड का पानी ऊंचे दाम पर यात्रियों को बेच देते हैं।जबकि रेल नीर की 1 लीटर की पानी की बोतल यात्रियों के लिए 15 रुपये में उपलब्ध है।