उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग संबंधित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा परीक्षा (पीसीएस) 2016 के अभ्यर्थियों का कटऑफ मार्कशीट अपनी वेबसाइट पर 11 से 18 जुलाई तक जारी करेगा।परीक्षा नियंत्रक अरविंद कुमार मिश्र ने सूचित किया है कि अभ्यर्थी अपने अनुक्रमांक और जन्मतिथि के आधार पर अपने प्राप्तांक देख एवं प्राप्त कर सकते हैं।इसके अलावा इसमें अन्य कोई विश्लेषणात्मक सूचना नहीं है। इस संबंध में यह भी सूचित किया गया है कि चूंकि इस परीक्षा से संबंधित सभी अभ्यर्थियों के प्राप्तांक पदवार/श्रेणीवार कटऑफ अंक आयोग की वेबसाइट पर दिए जा रहे हैं।