*नई दिल्ली*
हत्या मामूली कहासुनी के बाद हुई. हत्या के बाद पुलिस जब आरोपी को गिरफ्तार करने गई तो उसने खुद को भी गोली मार ली. आरोपी की हालत गंभीर बनी हुई है।
पाकिस्तान में सरेआम पत्रकार की हत्या, आरोपी ने खुद को भी मारी गोली, पाकिस्तान में एक न्यूज एंकर की गोली मारकर हत्या कर दी गई. कराची के लोकल कैफे खयाबान-ए-बुखारी के नजदीक मंगलावर शाम पत्रकार मुरीद अब्बास की हत्या कर दी गई. हत्या मामूली कहासुनी के बाद हुई. हत्या के बाद पुलिस जब आरोपी को गिरफ्तार करने गई तो उसने खुद को भी गोली मार ली. आरोपी की हालत गंभीर बनी हुई है. उसका इलाज चल रहा है।
पत्रकार का नाम मुरीद अब्बास है जो 'बोल न्यूज' में कार्यरत था. उसे एक लोकल कैफे खयाबान-ए-बुखारी के बाहर गोली मारी गई. हमलावर की पहचान आतिफ जमां के रूप में हुई है. जियो न्यूज के मुताबिक जमां ने एक सफेद कार के अंदर से गोली मारी. साउथ डीआईजी शर्जिल खराल के मुताबिक, अब्बास के एक दोस्त ने बताया कि हमलावर के साथ पैसे रुपए को लेकर कुछ अनबन थी. इसी के चलते पत्रकार की हत्या कर दी गई।