मुर्गी पालन के लिए सरकार ने जारी किए 70 लाख रुपये,पालकों को बांटे जाएंगे खास नस्ल के चूजे*

मुर्गी पालन के लिए सरकार ने जारी किए 70 लाख रुपये,पालकों को बांटे जाएंगे खास नस्ल के चूजे*
     यूपी के वाराणसी में भले ही अंडे का उत्पादन बहुत कम है लेकिन खपत रोजाना करीब 15 लाख है।
  यह आंकड़ा पशु पालन एवं पशुचिकित्सा विभाग का है। प्रदेश सरकार अंडे की बढ़ती खपत को देखते यहां अंडा उत्पादन को बढ़ावा देने की तैयारी में है। 
इसके साथ ही किसानों को मुर्गी पालन के तहत बरेली के एक खाल नस्ल के चूजों को बांटने की तैयारी है।
  मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ. वीबी सिंह ने बताया कि मौजूदा समय जिले के सेवापुरी में 10-10 हजार अंडा उत्पादन क्षमता के दो पोल्ट्रीफार्म हैं। इनके अलावा 30 हजार मुर्गियों का एक फार्म हाउस आराजीलाइन में है।
   प्रदेश सरकार ने मुर्गी पालन को बढ़ावा देने के लिए दो योजनाएं शुरू की हैं।


Popular posts