जौनपुर/मुख्यालय
सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण एकता कुशवाहा ने बताया कि राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के निर्देशानुसार एवं माननीय जनपद न्यायाधीश के आदेशानुसार 13 जुलाई 2019 शनिवार को पूर्वान्ह 10.00 बजे से दीवानी न्यायालय परिषद जौनपुर में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है। इस राष्ट्रीय लोक अदालत में ऐसे एन आई एक्ट वाद, बैंक वसूली वाद, श्रम वाद, विद्युत एवं जलकर वाद व अन्य ऐसे वाद जो अभी न्यायालय के समक्ष नहीं आए हैं उन्हें वाद पूर्वी प्रीलिटिगेशन स्तर पर तथा लंबित शमनीय/लघु अपराधिक वाद, एन आई एक्ट वाद, बैंक वसूली वाद, मोटर दुर्घटना वाद, श्रम वाद, विद्युत एवं जलकर वाद, वैवाहिक वाद, भूमि अध्यापति वाद, सेवानिवृत्त परिलाभों से संबंधित वाद, राजस्व वाद तथा सिविल वाद एवं अन्य प्रकार के सुलह समझौते योग्य वादों का निस्तारण लोक अदालत में कराया जा सकता है। वादकारियों एवं अधिवक्ताओं से अपील है कि अपने-अपने वादों का निस्तारण 13 जुलाई 2019 को आहूत राष्ट्रीय लोक अदालत के माध्यम से कराते हुए अवसर का लाभ उठाएं।
जौनपुर:राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन 13 जुलाई को