ग्राम रोजगार सेवकों ने सुरक्षित भविष्य की मांग को लेकर पीएम को भेजा पोस्ट कार्ड

 


तेजी बाजार(जौनपुर) महाराजगंज खंड विकाHBस कार्यालय पर ग्राम रोजगार सेवक की बैठक को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष लक्ष्मीनारायण चौरसिया ने कहा हमारे सुरक्षित और बेहतर भविष्य के लिए हमें अस्थाई किया जाए।इसके लिए हम प्रधानमंत्री को पोस्टकार्ड लिखकर उन्हें बधाई देने के साथ अपने लिए सुरक्षित भविष्य की मांग करेंगे।ग्राम रोजगार सेवक ग्राम पंचायत के विकास की एक महत्वपूर्ण कड़ी है।ऐसे में सरकार को हमारे वेहतरी के वारे में सोचना चाहिए।


  आखिर आधे पेट असुरक्षित भविष्य की चिंता लिए हम कब तक संघर्ष करते रहेंगे।
कार्यक्रम में संतोष मिश्रा,सूर्य लाल उमर,अमर नाथ निषाद, पवन कुमार,पिंटू,मूलचन्द, वीरेन्द्र पाल,राजकुमार, अभिषेक सिंह,गीता यादव,सुमन,सुनीता,सरोज, रेखा पाल,शोभावती,प्रीति सिंह आदि ग्राम रोजगार सेवक उपस्थित थे।