मसौली बाराबंकी। असामाजिक तत्वों पर नजर रखने के उद्देश्य से गुरुवार मसौली पुलिस द्वारा क्षेत्र ढाबो, होटलों एव बाजारों में सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। पुलिस की गश्ती देख मनचलों एव असामाजिक तत्वों में खलबली मच गयी।
एन्टी रोमियो टीम प्रभारी उपनिरीक्षक ज्योति वर्मा, उपनिरीक्षक राजकुमार, उपनिरीक्षक गुलाम मसूद की अगुवाई में कस्बा बांसा शरीफ, मसौली चौराहा एव कस्बा सहित बिन्दौरा में सघन चेकिंग अभियान चलाया गया।हॉइवे पर स्थित ढाबो एव होटलों पर खड़े होने वाले वाहनों को सड़क को छोड़ पार्किंग में वाहन खड़े करने के निर्देश दिये। तथा ढाबा एव होटल संचालको से सीसीटीवी कैमरे लगवाने की अपील की गयी। लेडी सिंघम के रूप में पहचान बना चुकी एन्टी रोमियो टीम की प्रभारी उपनिरीक्षक ज्योति वर्मा की सक्रियता से मनचलों के हौसलें पस्त होते नजर आ रहे है। चेकिंग अभियान के दौरान पुलिसकर्मियों ने मेन्था व्यवसायियों से कहा कि दुकानों एव प्रतिष्ठानों के निकट घूमने वाले अपरिचित की जानकारी तुरन्त पुलिस को दे जिससे किसी भी प्रकार के अपराध पर अंकुश लगाया जा सके। हॉइवे के किनारे फल सब्जी लगाने वाले फल विक्रेताओं से हॉइवे से थोड़ा हटकर दुकाने लगाने के निर्देश दिये।
इस मौके पर महिला आरक्षी रंजना, आरती पाल, महेन्द्र यादव, चन्द्र किशोर एव विशाल यादव ने चेकिंग अभियान में शामिल रहे।
असामाजिक तत्वों पर नजर रखने के उद्देश्य से गुरुवार मसौली पुलिस द्वारा क्षेत्र ढाबो, होटलों एव बाजारों में सघन चेकिंग अभियान