यूपी बार कौन्सिल अध्यक्ष दरवेश यादव की हत्या में रची गई बड़ी साजिश


*हत्यारे मनीष के साथ पत्नी व एक अन्य वकील शामिल*
यूपी बार काउंसिल (UP Bar Council) की अध्यक्ष दरवेश यादव (Darvesh Yadav)की बुधवार दोपहर बाद आगरा दीवानी कचहरी में गोली मारकर की गई हत्या के पीछे एक बड़ी साजिश की बात सामने आ रही है।
दरवेश यादव के भतीजे सनी द्वारा कराई गई एफआईआर के मुताबिक हत्याकांड में मुख्य आरोपी मनीष शर्मा के साथ उसकी पत्नी वंदना और एक अन्य वकील गुलेच्छा विनीत शामिल थे।
सनी का आरोप है कि हत्यारे जेवर और गाड़ी पर कब्जा करना चाहते थे।
सनी के मुताबिक मनीष की पत्नी वंदना कई दिनों से उनकी बुआ (दरवेश यादव) को फोन कर धमकियां दे रही थी।
वंदना ने उसकी बुआ से कहा था कि वह उसके पति से पैसा और जेवरात न मांगे।
सनी का आरोप है कि मनीष ने उसकी बुआ के चैंबर पर भी कब्जा कर रखा था।