वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक वाराणसी एवं पुलिस अधीक्षक ग्रामीण द्वारा चलाये जा रहे चलाये जा रहे अवैध शराब के विरुद्ध अभियान के अनुपालन में क्षेत्राधिकारी सदर के निर्देशन प्रभारी निरीक्षक रोहनियां श्री पी.आर. त्रिपाठी के नेतृत्व में दिनांक 28/06/2019 को रोहनियाँ पुलिस को उस समय बड़ी सफलता मिली जब सूचना पर उ0नि0 श्री नीरज कुमार ओझा मय हमराह पुलिस बल के देखभाल क्षेत्र/गस्त में अखरी तिराहे पर मौजूद थे, इसी दौरान सूचना मिली कि एक लाल रंग की DCM ट्रक न0 यू0पी-15 डी0टी0-5516 में अवैध शराब लादकर हरियाणा से बिहार तस्करी हेतु ले जाने वाला है। प्राप्त सूचना पर विश्वास कर उ0नि0 नीरज कुमार ओझा मय हमराह पुलिस बल के लठिया तिराहे पर सघन चेकिंग प्रारम्भ किया । थोड़ी ही देर में एक लाल रंग की DCM ट्रक आती दिखाई दी, जिसको रुकने का इशारा किया गया तो उक्त गाड़ी का चालक और गति बढ़ाकर जानबूझकर हम पुलिस वालो को निशाना बनाकर जान लेने की नीयत से हम पुलिस वालो के उपर गाड़ी चढ़ाने का प्रयास किया, हम पुलिस वाले किसी तरह पीछे कूद कर अपनी जान बचाते हुए हिकमत अमली से डी0सी0एम0 ट्रक को रोककर समय करीब 20.05 बजे 02 अभियुक्तगण को पकड़ लिया गया तथा उक्त डी0सी0एम0 ट्रक की तलाशी ली गयी तो कुल 446 पेटी अवैध शराब कीमत करीब 48 लाख रूपये व 01 अदद फर्जी कूटरचित नम्बर प्लेट बरामद हुआ । उक्त घटना के सम्बन्ध में थाना रोहनियां पुलिस द्वारा मु.अ.सं. 0383/2019 धारा 419,420,467,468,307 भादवि व 60/63 आबकारी अधिनियम पंजीकृत कर अभियुक्तगण उपरोक्त को गिरफ्तार कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
*गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-*
1.नीरपाल सिंह पुत्र नानक चन्द निवासी पवन्ड्री थाना चांदपुर जनपद बुलन्दशहर उम्र करीब 35 वर्ष ।
2.विनोद कुमार पुत्र मलखान सिंह निवासी पवन्ड्री थाना चांदपुर जनपद बुलन्दशहर उम्र करीब 35 वर्ष ।
*बरामदगी का विवरण-*
1.इम्पीरियल ब्लू अथेन्टिक ग्रेन हिवस्की 750 ML की कुल 23 पेटी 2. इम्पीरियल ब्लू अथेन्टिक ग्रेन हिवस्की 375 ML की कुल 35 पेटी 3. इम्पीरियल ब्लू अथेन्टिक ग्रेन हिवस्की 180 ML की कुल 35 पेटी 4.ब्लू ब्लेजर रिर्जव हिवस्की 750 ML की कुल 16 पेटी 5. ब्लू ब्लेजर रिर्जव हिवस्की 180 ML की कुल 195 पेटी 6.कसीनो प्राइड हिवस्की 180 ML की कुल 49 पेटी 7. हार्वडस 5000 स्ट्राग बीयर 500 ML की कुल 93 पेटी ।
2.एक DCM ट्रक लाल रंग की नम्बर UP 15 DT 5516 व 01 अदद फर्जी नम्बर प्लेट BR 01 AU 8998 फर्जी कूटरचित
*गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली टीमः-*
1. प्रभारी निरीक्षक रोहनियां श्री परशुराम त्रिपाठी, उ0नि0 श्री नीरज कुमार ओझा, हे0का0 अनिल कुमार राय, हे0का0 शैलेन्द्र राय, हे0का0 आनन्द मिश्रा व हे0का0 मुनिन्द्र पाण्डेय थाना रोहनियां जनपद वाराणसी ।