बिना हेलमेट गाड़ी न चलाये,जीवन को खतरे में न डाले-जिलाधिकारी जौनपुर

जौनपुर 22 जून 2019 .सड़क सुरक्षा सप्ताह के छठे व अन्तिम दिन जनपद के कलेक्ट्रेट परिसर से बाइक जागरूकता रैली निकाली गयी। रैली को अरविन्द मलप्पा बंगारी जिलाधिकारी जौनपुर द्वारा हरी झण्डी दिखा कर रवाना किया गया। उक्त बाइक रैली कलेक्ट्रेट परिसर से होते हुए लाइनबाजार, टी0डी0 कालेज, रोडवेज तिराहा, जेसिज चौराहा, ओलंदगंज, सिपाह चौराहा होते हुए वेंकटेश्वर आटो मोबाइल पचहटिया जौनपुर में समाप्त हुयी।


   रैली रवाना के पश्चात जिलाधिकारी द्वारा मीडिया को दिये गये वक्तव्य में साफ तौर पर डी0एस0ओ0 जौनपुर अजय सिंह को निर्देशित किया कि आप अपने स्तर से जिले के समस्त पेट्रोल पम्प को निर्देशित करंे कि बिना हेलमेट लगाये किसी भी मोटर साइकिल को पेट्रोल न दें। उन्होने यह भी कहा कि उक्त बाइक रैली के माध्यम से जनपद जौनपुर के जनमानस में यह संदेश दिया जा रहा है कि बिना हेलमेट के वाहन कदापि न चलाये।


   उक्त बाइक रैली में ए0आर0टी0ओ0 यू0बी0 सिंह, ए0डी0एम0 आर0सी0 मिश्रा, सी0आर0ओ0 एस0के0 वर्मा, डी0एस0ओ0 अजय सिंह कर्मचारी संघ के जिला अध्यक्ष राकेश कुमार श्रीवास्तव, कनिष्ठ सहायक प्रदीप कुमार श्रीवास्तव, राम अचल मौर्य, रमेश, धीरू, गुंजन, हरिश्चन्द्र पाठक इत्यादि लोग मौजूद रहे। उक्त बाइक रैली से हजारों लोग सड़क सुरक्षा सम्बन्धी जानकारी से लाभान्वित हुए।


Popular posts