बाहुबली अतीक अहमद को कड़ी सुरक्षा में अहमदाबाद सेन्ट्रल जेल भेजा गया

बाहुबली अतीक अहमद को कड़ी सुरक्षा में अहमदाबाद सेन्ट्रल जेल भेजा गया


*अतीक अहमद की जेब में दो हजार के नोटों की गड्डी दिखने से उठे सवाल*


सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर आज बाहुबली अतीक अहमद को कड़ी सुरक्षा में प्रयागराज की नैनी जेल से गुजरात के अहमदाबाद की सेंट्रल जेल भेजा गया।
नैनी सेन्ट्रल जेल के डिप्टी जेलर, सीओ दारागंज और एसआई रवीन्द्र यादव अतीक अहमद को लेकर वाराणसी के लाल बहादुर शास्त्री एयरपोर्ट पहुंचे जहां से हवाई जहाज द्वारा उसे अहमदाबाद भेजा गया। अतीक को जब कड़ी पुलिस सुरक्षा में हवाई जहाज में बैठाये जाने के लिए ले जाया जा रहा था तो उसके कुर्ते की ऊपरी जेब में 2000 के नोटों की गड्डी नजर आ रही थी जिसको लेकर सवाल उठ रहे हैं कि पुलिस हिरासत में अपराधी के पास नोटों की गड्डी कहां से आयी।
बाहुबली अतीक को स्थानांतरित किए जाने का आदेश 31 मई को नैनी सेंट्रल जेल पहुंचा था। अतीक अहमद पर लखनऊ के कारोबारी को गुर्गों से अगवा करवाकर देवरिया जेल में पीटने का आरोप है। जमीन कारोबारी मोहित अग्रवाल की कई कम्पनियों को ज़बरन अपने लोगों के नाम ट्रांसफर कराने का भी उस पर लगा है आरोप।
जमीन कारोबारी मोहित की देवरिया जेल में पिटाई का मामला सामने आने के बाद मचा था हड़कम्प। जेल में पिटाई की घटना के बाद प्रदेश सरकार ने अतीक को बरेली जेल भेजते हुए देवरिया जेल के अधिकारियों पर कार्रवाई की थी।
लोकसभा चुनाव से ठीक पहले अतीक अहमद को नैनी सेंट्रल जेल भेजा गया था। 23 अप्रैल को सुप्रीम कोर्ट ने जेल में पिटाई की घटना और अतीक के अपराधिक इतिहास को देखते हुए उसे गुजरात के किसी जेल में भेजने का दिया था आदेश। अतीक अहमद पर बसपा के विधायक रहे राजू पाल की हत्या का भी है आरोप। प्रयागराज के कई थानों में अतीक अहमद पर हत्या, अपहरण, रंगदारी, समेत कई दर्ज़न संगीन मामलें दर्ज हैं।