अपराध नियंत्रण को प्राथमिकता -पुलिस अधीक्षक विपिन मिश्र

  जौनपुर। नवागत पुलिस अधीक्षक विपिन कुमार मिश्र ने गुरुवार को  कलेक्ट्रेट स्थित अपने कार्यालय में  पत्रकारों से वार्ता के दौरान कहा कि अपराध पर नियंत्रण करना  मेरी पहली प्राथमिकता है।
 अपराधियों से सख्ती से निबटने व समाज के सभी वर्गों की सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध हैं। पुलिस जहां निष्क्रियता बरतेगी उसे सक्रिय किया जायेगा।
कार्यभार संभालने के बाद उन्होंने कहा अपराध नियंत्रण के लिए बीट पुलिसिग चुस्त-दुरुस्त करने के साथ ही खुफिया तंत्र को भी सक्रिय किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि पुलिस की कार्य प्रणाली शासन की प्राथमिकता व जिले की आवश्यकता के मुताबिक बनाने पर पर जोर दिया जाएगा।
महिलाओं की सुरक्षा शासन की पहली वरीयता है। इस पर सख्ती से अमल किया जाएगा। ऐसे हर संभव उपाय किए जाएंगे जिससे समाज के सभी वर्ग के लोग भयमुक्त हों।
उन्होंने कहा कि  नगर में अतिक्रमण के चलते  ट्रैफिक जाम हो जाता है जिसके लिए जल्द ही उपाय  करते हुए नियम लागू किया जाएगा।
 ई रिक्शा जो बिना नंबर के नगर में  चलते हुए पाया जाएगा उसे तत्काल सीज कर दिया जाएगा।
उन्होंने कहा कि  जिले में जमीनी विवाद के  मामले सबसे अधिक हैं  ऐसे में जो राजस्व के अधिकारी द्वारा नियम कानून के तहत पाया जाएगा उसी के तहत कार्रवाई की जाएगी।
 किसी को भी कानून हाथ में नहीं लेने दिया जाएगा।
पुलिस अधीक्षक पद पर उनकी यह पांचवें जिले में तैनाती है। इससे पहले वे ललितपुर, हरदोई, अंबेडकर नगर व मीरजापुर जिले में कप्तान रह चुके हैं।
1987 बैच के पीपीएस अधिकारी विपिन कुमार मिश्र 2008 में विभागीय पदोन्नति से आइपीएस अधिकारी बने।
श्री मिश्र क्षेत्रीय अभिसूचना कार्यालय वाराणसी पुलिस अधीक्षक पद से स्थानांतरित होकर यहां आए हैं।