प्रयागराज - यूपी सरकार के मंत्री नंदी से मांगी गई पांच करोड़ की रंगदारी,कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज
सूबे की सरकार में स्टांप एवं उड्डयन मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी से पांच करोड़ की रंगदारी मांगी गई है।
पैसा न देने पर जान से मार डालने की धमकी भी दी गई।
काबीना मंत्री से रंगदारी मांगने की सूचना पर पुलिस अफसरों के बीच खलबली मच गई।
एसएसपी के निर्देश पर कोतवाली पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करके उसकी तलाश शुरू कर दी है।
काबीना मंत्री नंदी के मुताबिक 12 मई, दोपहर 12.10 बजे उनके प्राइवेट मोबाइल नंबर पर कॉल आई।
उनके कॉल रिसीव करते ही दूसरी तरफ से बात कर रहे व्यक्ति ने गालीगलौच शुरू हो गई।
उन्होंने परिचय पूछा तब उसने धमकाना शुरू कर दिया। फोन करने वाले ने धमकाते हुए कहा-बहुत बड़े मंत्री बन रहे हो, अगर पांच करोड़ नहीं दोगे तो परिवार वालों की हत्या करा दूंगा।
यूपी सरकार के मंत्री नंदी से मांगी गई पांच करोड़ की रंगदारी,कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज