टांसफार्मर के जर्जर तारों में शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी आग, किसान की साल भर की कमाई पल भर में स्वाहा

टांसफार्मर के जर्जर तारों में शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी आग, किसान की साल भर की कमाई पल भर में स्वाहा...


_*सहारनपुर समाचार*_
_थाना गागलहेडी क्षेत्र के ग्राम खजूरी अकबरपुर स्थित काली मंदिर के पास किसान वीरेंद्र पुत्र धर्मपाल निवासी खजूरी के खेत पर लगे ट्रांसफार्मर पर हुए तारों में शॉर्ट सर्किट से एक किसान की 7 बीघा गेंहू व 2 बीघा गन्ने की फसल जलकर खाक हो गयी।_
_*दोपहर करीब 1:30 बजे* किसान सोनू, संजय, बिट्टू आदि को जैसे ही फसल में आग लगने का पता चला वह तुरंत खेत की तरफ दौड़ पड़े पर तब तक तेज हवा और गर्मी के कारण फसल तबाह हो चुकी थी।_
_*इसी दौरान मौके पर पहुंची* डायल 100 व थाना गागलहेड़ी पुलिस ने किसानों की खाक होती फसल को देखकर काफी दु:ख जाहिर किया। प्रत्यक्षदर्शीयो का कहना है कि पीडित किसान का लगभग एक लाख का नुकसान हुआ है। घटना से किसान परिवार में मायूसी है तथा बिजली विभाग के प्रति आक्रोश है।_