सोनभद्र में बरातियों से भरी जीप पेड़ से टकराई,बच्चे समेत दो की मौत, 9 लोग घायल
यूपी के सोनभद्र में बरातियों से भरी पिकअप पेड़ से टकरा गई। इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि 9 लोग घायल हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया है।
सोनभद्र को म्योरपुर थाना क्षेत्र के मुर्धवा-बीजपुर मार्ग पर किरबिल गांव के पास बारातियों से भरी पिकअप अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। इस दौरान वाहन पर सवार बलरामपुर जिला रघुनाथनगर थाना क्षेत्र के हरदीबाड़ा गांव निवासी विनोद खरवार(19) पुत्र शिवमंगल खरवार, दीनदयाल पुत्र रामप्रसाद(25), बचोले खरवार (50) पुत्र लक्ष्मण डाडीडीह, थाना रमटोला जिला बलरामपुर, छत्तीसगढ़, शुक्ला (35) पुत्र दादू खरवार निवासी जलथनी, बैढ़न घायल हो गए।
सोनभद्र में बरातियों से भरी जीप पेड़ से टकराई,बच्चे समेत दो की मौत, 9 लोग घायल