सीएम योगी ने ली विधायक फतेह बहादुर की क्लास, कहा- कोई मुद्दा उठाने से पहले पूरी जानकारी कर लें
गोरखपुर, महाराणा प्रताप इंटर कालेज में आयोजित कार्यकर्ता अभिनंदन समारोह के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपनी ही पार्टी के विधायक फतेह बहादुर सिंह की क्लास ली। योगी ने उन्हें नसीहत दी कि कोई भी मुद्दा उठाने से पहले पूरी जानकारी जरूर कर लिया करें। जानकारी के अभाव में ऐसे ही लोग अपनी उपलब्धियों को धोकर रख देते हैं।
दरअसल, योगी के संबोधन से पहले कैंपियरगंज के विधायक फतेह बहादुर सिंह ने अपने भाषण में पूर्वांचल में बेरोजगारी का मुद्दा उठाया और इस ओर मुख्यमंत्री से विशेष ध्यान देने के लिए कहा। इसके बाद कार्यकर्ताओं से संवाद करते हुए मुख्यमंत्री ने मंच से विधायक को जवाब दिया और कहा कि फर्टिलाइजर, एम्स और पिपराइच चीनी मिल से लोगों को बड़ी संख्या में रोजगार मिलने जा रहा है।