ओमप्रकाश राजभर को लग सकता है एक और झटका,पार्टी के तीन विधायक छोड़ सकते हैं साथ

ओमप्रकाश राजभर को लग सकता है एक और झटका,पार्टी के तीन विधायक छोड़ सकते हैं साथ



मंत्री पद से बर्खास्तगी के बाद सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर को एक और झटका लग सकता है।
सियासी हलको में चर्चा है कि सुभासपा के तीन विधायक राजभर से नाराज हैं और वे पाला बदल कर बीजेपी का दामन थाम सकते हैं।
इस बात की तस्दीक राजभर का बयान भी कर रहा है जो उन्होंने अपनी बर्खास्तगी के बाद दिया था. उन्होंने कहा था जिसको जहां जाना है जाए, हम किसी को नहीं रोकेंगे।
गौरतलब है कि 2002 में बसपा से अलग होकर सुभासपा का गठन करने वाले राजभर 2017 में पहली बार विधानसभा पहुंचे और मंत्री बने।
उनके साथ उनकी पार्टी के तीन सदस्य भी जीतकर विधानसभा पहुंचे. 2017 के विधानसभा चुनाव में सुभासपा ने बीजेपी के साथ मिलकर आठ सीटों पर चुनाव लड़ा था। राजभर खुद गाजीपुर की जहूराबाद सीट से चुनाव जीते थे।
त्रिवेणी राम भी इसी जिले की जखनिया और कैलाशनाथ सोनकर वाराणसी की अजगरा व रामानंद बौद्ध कुशीनगर की रामकोला सीट से चुनाव जीते थे।