मॉडल स्कूलों में डिजिटल क्लास, साइंस-मैथ लैंग्वेज लैब में पढ़ेंगे बच्चे*

मॉडल स्कूलों में डिजिटल क्लास, साइंस-मैथ लैंग्वेज लैब में पढ़ेंगे बच्चे*


*प्रदेश के हर विकास खंड से दो प्राथमिक विद्यालयों को मॉडल स्कूल बनाए जाने का निर्णय*


प्रयागराज। अब प्रदेश के हर विकास खंड (ब्लाक) में दो मॉडल स्कूल खोले जाएंगे।
प्रदेश के शिक्षा निदेशक बेसिक ने सभी बीएसए को पत्र भेजकर उनसे हर विकास खंड (ब्लाक) के दो परिषदीय प्राथमिक विद्यालयों, एक अंग्रेजी और एक हिंदी माध्यम को मॉडल स्कूल के रूप में विकसित करने का निर्देश दिया है।
मॉडल स्कूल में बच्चों के लिए डिजिटल क्लास रूम, व्हाइट बोर्ड, साइंस, मैथ, लैंग्वेज लैब के जरिए पढ़ाई करेंगे।
बीएसए को भेजे पत्र में कहा गया कि मॉडल स्कूल इस प्रकार के हों कि वह विकास खंड के दूसरे विद्यालयों के लिए उदाहरण साबित हो सकें।
इन विद्यालयों से प्रेरणा लेकर अन्य विद्यालयों को विकसित होने के लिए प्रोत्साहन प्राप्त हो।