खूनी संघर्ष में पिता-पुत्र को पीट पीटकर मार डाला

खूनी संघर्ष में पिता-पुत्र को पीट पीटकर मार डाला


संतकबीर नगर। जनपद के मेंहदावल थानाक्षेत्र के पंडितपुरवा गांव में शुक्रवार की सुबह जमीनी विवाद को लेकर हुए खूनी संघर्ष में पुत्र की लाठियों से पीट- पीट कर हत्‍या कर दी गई। इस घटना में तीन लोग घायल भी हुए है। उन्हें सीएचसी में भर्ती कराया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार मेंहदावल थाना क्षेत्र के पंडितपुरवा निवासी सुरेंद्र (45) शुक्रवार की सुबह 6 बजे शौच के लिए जा रहे थे। इन्‍हें अकेला देखकर विपक्षियों ने उन पर लाठी डंडे से से प्रहार कर दिया, जिससे सुरेंद्र बुरी तरह से घायल हो गए तथा मेंहदावल सीएचसी पहुंचते ही उन्‍होंने दम तोड दिया। घटना की जानकारी मिलने पर बीच बचाव करने आए सुरेंद्र के पिता रामविजय, भाई पप्‍पू यादव सहित कन्‍हैया एवं मनोरमा पर भी लाठी डंडो से हमला कर दिया गया।


   जिसमें मृतक के पिता रामविजय के सिर में गंभीर चोटें आने के कारण उनको मेंहदावल सीएचसी लाया गया जहां से जिला अस्‍पताल भेज दिया गया। हालत नाजुक देख डाक्टरों ने वहां से मेडिकल कालेज रेफर कर दिया गया। मेडिकल कालेज ले जाते समय रास्ते में ही उनकी भी मौत हो गई। इस मामले में सात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।