*झारखंडः खुद को एसीबी अधिकारी🕵 बताने वाले को महिला🙎 ने सरेआम चप्पलों👡 से पीटा*
झारखंड स्थित जमशेदपुर में एक महिला ने एक पुरुष को चप्पलों से मारा है। समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार मामला मानगो इलाके का है। शख्स एंटी करप्शन ब्यूरो ऑफिसर बन कर आया था और उससे 50,000 रुपये मांग रहा था। महिला ने उसे रुपये देने की बात कह कर बुलाया ताकि उसकी गिरफ्तारी हो जाए। पुलिस ने मामला दर्ज कर शख्स से पूछताछ शुरू कर दी है।
एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार आरोपी महिला से एंटी करप्शन अधिकारी बन कर प्रेमी से अफेयर के मामले में पैसे मांग रहा था। आरोपी की पहचान घाटशिला टीचर्स कालोनी, निवासी फणीन्द्र महतो के तौर पर हुई है।
मानगो के पुलिस स्टेशन इंचार्ज अरुण मेहता ने कहा महिला ने शिकायत की थी कि एक शख्स उससे 50,000 रुपए मांग रहा था। शख्स ने उससे कहा था कि वह महिला को उसकी एक पारिवारिक दिक्कत से निकालने की मदद करेगा। मेहता ने कहा कि शख्स ने दावा किया वह एंटी करप्शन ब्यूरो का अधिकारी है। इतना ही नहीं आरोपी के पास फर्जी आईडी कार्ड भी था। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार पीड़िता ने खुद को जनता दल (यूनाइटेड) का नेता बताया।