दिल्ली- NDA की बैठक में पास हुआ संकल्प पत्र....गठबंधन के सभी घटक दलों ने मोदी में जताई आस्था....

दिल्ली- NDA की बैठक में पास हुआ संकल्प पत्र....गठबंधन के सभी घटक दलों ने मोदी में जताई आस्था....


NDA के डिनर से पहले बोले नीतीश कुमार- नहीं हटानी चाहिए धारा 370


नीतीश कुमार ने कहा, हमने हमेशा यही कहा है कि अनुच्छेद 370 को नहीं हटाया जाना चाहिए, यूनिफॉर्म सिविल कोड लागू नहीं किया जाना चाहिए.


बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह की ओर से मंगलवार रात को आयोजित रात्रिभोज में शामिल होने से पहले बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि धारा 370 नहीं हटाई जानी चाहिए, साथ ही यूनिफॉर्म सिविल कोड भी लागू नहीं किया जाना चाहिए. नीतीश कुमार ने यह भी कहा कि बिहार को विशेष दर्जा दिया जाना चाहिए. जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) अध्यक्ष ने पटना में मंगलवार को मीडिया से कहा, "हम अब भी बिहार को विशेष दर्जा दिलाने के पक्ष में हैं. यह मुद्दा हमारे लिए बहुत अहम है. हम इस मुद्दे को उठाते रहेंगे."


नीतीश कुमार ने अनुच्छेद 370 हटाने की भारतीय जनता पार्टी की मांग को लेकर मतभेद के बारे में कहा, "इसमें कोई अंतर्विरोध नहीं है. हमने हमेशा यही कहा है कि अनुच्छेद 370 को नहीं हटाया जाना चाहिए, यूनिफॉर्म सिविल कोड लागू नहीं किया जाना चाहिए, अयोध्या विवाद को आपसी सहमति/अदालत के हस्तक्षेप के जरिए सुलझाया जाना चाहिए. हमने बीजेपी के साथ जब गठजोड़ किया था, तभी से हम इन बातों पर कायम हैं."
नीतीश कुमार ने कहा कि बीजेपी उनका रुख जानती है लेकिन दोनों दलों के बीच कोई मतभेद नहीं है. नीतीश ने लोकसभा चुनाव में एनडीए की जीत पर भी पूरा भरोसा जताया. उन्होंने ईवीएम पर सवाल उठाने का भी विरोध किया और कहा कि ईवीएम तब से उपयोग की जा रही है जब से एनडीए सत्ता में भी नहीं थी और कई पार्टियों ने इसे माना भी है. नीतीश कुमार ने कहा, 'एनडीए की सरकार बनेगी. पहले फेज से ही लोगों में यह आम धारणा है.' बिहार को स्पेशल स्टेटस के सवाल पर उन्होंने कहा कि बिहार के दोनों सदनों में स्पेशल स्टेटस की मांग मान ली गई है. 14वें वित्त आयोग में अगर कोई क्लॉज है तो 15वें वित्त आयोग में बदलाव की हम मांग करते हैं.


गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव 2019 के रिजल्ट आने में अभी कुछ दिन बाकी हैं लेकिन रविवार को अंतिम चरण के मतदान के बाद कई एग्जिट पोल के नतीजों में बीजेपी नीत एनडीए को बिहार में सबसे अधिक सीटें मिल रही हैं. एग्जिट पोल के बाद राज्य के बीजेपी-जेडीयू नेता जहां खुश हैं, वहीं महागठबंधन इन एग्जिट पोल पर भरोसा करने को तैयार नहीं है.


   आज तक के एग्जिट पोल में बिहार में एनडीए को क्लीन स्वीप का दावा किया गया है. सर्वे के मुताबिक, एनडीए को बिहार की 40 सीटों में से 38-40 सीटें, जबकि महागठबंधन को 0-2 सीटें मिल सकती हैं.(एजेंसी इनपुट के साथ)