देव भारद्वाज ने वूसू प्रतियोगिता में लगातार दूसरी बार फिर कब्जाया गोल्ड मेडल

देव भारद्वाज ने वूसू प्रतियोगिता में लगातार दूसरी बार फिर कब्जाया गोल्ड मेडल
_*शाकुंभरी पब्लिक स्कूल माण्डुवाला का कक्षा 6 का छात्र है देव भारद्वाज...


_*छुटमलपुर (सहारनपुर)*_
_क्षेत्र के मांडूवला स्थित शाकुंभरी पब्लिक स्कूल के आठ बच्चों ने आज 19वी वूशु जिला स्तरीय प्रतियोगिता में हिस्सा लिया था जिसमें सबसे कम आयु के छात्र देव भारद्वाज ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाते हुए गोल्ड मेडल जीतकर लगातार दूसरी बार स्कूल प्रबंधन सहित अभिभावकों का दिल जीत लिया है उसकी इस सफलता के लिए स्कूल की स्पोर्ट टीचर रेखा तोमर ने काफी खुशी जाहिर की है।_
_*गौरतलब है कि* शासन की ओर से खेलकूद प्रतियोगिताओं को बढ़ाने के लिए स्कूली छात्र छात्राओं के लिए विशेष तौर से प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है सहारनपुर जिला प्रशासन की ओर से आज अंबेडकर स्टेडियम सहारनपुर में 19वी वूसू प्रतियोगिता का आयोजन कराया गया जिसमें जनपद भर के करीब 10 स्कूलों के सैकड़ों छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया जिसमें शाकुंभरी पब्लिक स्कूल माण्डूवाला के 7 छात्र और एक छात्रा ने वूशु प्रतियोगिता में शामिल होकर अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन करते हुए 5 गोल्ड मेडल हासिल किए सबसे कम आयु के छात्र बिहारीगढ़ निवासी देव भारद्वाज पुत्र अनिल शर्मा (तेलपुरा) ने गोल्ड मेडल हासिल किया जबकि कस्बा छुटमलपुर की वंशिका तोमर ने भी गोल्ड मेडल प्राप्त किया है।_
   इन छात्रों की कोच रेखा तोमर* ने जानकारी दी कि स्कूल के मात्र 10 वर्षीय देव भारद्वाज, वंशिका तोमर, आयुष कुमार, गुरदीप सिंह, विनीत काम्बोज, ने अपनी प्रतिभा का बेहतर प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक जीत लिया, रूद्रप्रताप सिंह, तोमर हर्षित काम्बोज ने रजत पदक हासिल किया जबकि प्रियांशु पुण्डीर ने कांस्य पदक जीता है। इन सभी छात्र-छात्राओं के अभिभावको सहित स्कूल प्रबंधकों में खुशी का माहौल है।_
_*रिपोर्ट - पुरूषोत्तम शर्मा*_