डा. क्षितिज शर्मा बने लायन्स क्लब के गवर्नर*
लायन्स क्लब इन्टरनेशनल मण्डल 321 ई का वार्षिक अधिवेशन होटलक्लार्क शीराज़ आगरा में गवर्नर प्रभात चतुर्वेदी की अध्यक्षता में समपन्न हुआ | जिसमें अगलेसत्र के लिए जौनपुर के डा. क्षितिज शर्मा को गवर्नर, चुना गया | डा. क्षितिज ने अपनी कैबिनेटकी घोषणा किया, जिसमे सै. मोहम्मद मुस्तफा को कैबिनेट सेक्रेटरी, मनीष गुप्ता को कैबिनेटकोषाध्यक्ष बनाया | डा. क्षितिज शर्मा के गवर्नर चुने जाने के बाद बुधवार को जौनपुर प्रथमआगमन हुआ, जहां लायन्स सदस्यो ने जोरदार स्वागत कर फूल मालाओं से लाद दिया|
इस अवसर पर लायन्स क्लब अध्यक्ष अशोक मौर्य ने कहा कि जौनपुरके लिए ये बड़े ही गौरव की बात है, जो पहली बार जौनपुर के किसी लायन्स सदस्य को इस पदपर कार्य करने का अवसर मिला है |
इस अवसर पर अरूण त्रिपाठी, सुरेश चन्द्र गुप्ता, सर्वजीत श्रीवास्तव,विजय मौर्य, डा अजीत कपूर, राजेन्द्र खत्री, सोमेश्वर केसरवानी, डा. मदन मोहन वर्मा, सुरेन्द्रप्रधान, शत्रुधन मौर्य, ज्ञान सिंह, रामकुमार साहू, दिनेश श्रीवास्तव, अशोक गुप्ता, त्रिपुण्ड भास्करमौर्य , नसीम अख्तर, संतोष साहू बच्चा, पवन जायसवाल, धर्मेन्द्र रघुवंशी, विजय कृष्ण, दिनेशयादव सहित लायन्स क्लब जौनपुर मेन, लायन्स गोमती, लायन्स सूरज, लायन्स पवन से काफीसख्या में सदस्य उपस्थित रहे तथा प्रसन्नता व्यक्त किया |