अदद मोटर साइकिल के साथ नफर अभियुक्त गिरफ्तार

अदद मोटर साइकिल के साथ नफर अभियुक्त गिरफ्तार -


वाराणसी -वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा चलाये जा रहे अभियान के तहत श्रीमान् क्षेत्राधिकारी सदर के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक थाना परषुराम त्रिपाठी रोहनियाँ जनपद वाराणसी के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा क्षेत्र भ्रमण/वाहन चेकिंग के दौरान मुखबीर खास की सूचना प्राप्त हुई कि साहब दो शातिर चोर व लुटेरे दफ्फलपुर की तरफ से चोरी की मोटर साइकिल से जफराबाद की ओर आ रहे है । इस सूचना पर विश्वास कर हम पुलिस बल मय मुखविर के साथ लेकर जफराबाद रेलवे क्रासिंग पर दफ्फलपुर की ओर से आने वाली गाडियो की चेकिंग करने लगे की थोडी ही देर मे दफ्फलपुर की तरफ से एक मोटरसाइकिल पर दो सवार व्यक्ति आते हुए दिखाई दिये जिसकी ओर मुखविर खास ने इशारा कर बताया कि यह वही व्यक्ति है तथा मुखविर खास हट बढ गया । कि हम पुलिस बल द्वारा जैसे ही उन्हे रोकने का इशारा किया गया तो चालक ने गाडी का एक्सीलेटर तेज कर भगाना चाहा कि पास के ही गढ्ढे मे मोटर साइकिल लेकर गिर पडे जिसको मौके पर ही पकड़ लिया गया पकड़े गये व्यक्ति से नाम पता पूछा गया तो हर्ष पटेल पुत्र सुबाष पटेल निवासी ग्राम बच्छांव थाना रोहनिया वाराणसी उम्र करीब 20 वर्ष भागे हुए व्यक्ति का नाम राहुल यादव निवासी ग्राम बेटावर थाना रोहनियां वाराणसी बताया। भागने का कारण पूछा गया तो अपनी गलती की माफी मांगने हुए बताया कि साहब मेरे पास चोरी व लूट का गहना व पैसे है तथा यह मोटर साइकिल भी चोरी की है। जिसको जल्द ही हम लोग बेचने वाले है। पकडे जाने की डर से भाग रहे थे कि आप लोगो ने पकड़ लिया हिकमत अमली से पूछने पर बताया कि मैं राहुल यादव के साथ मिलकर दिनांक की रात मे मांउट जी लिटेरा स्कूल के पीछे रात मे एक मकान का ताला तोडकर चोरी किए थे व दिनांक 18/05/19 को सांय करीब 19.30 बजे गोबिन्दपुर ट्रासफार्मर के पास किसी मोटरसाइकिल से जिसे राहुल यादव चला रहा था मै पीछे बैठा था मैने एक महिला का काले रंग का पर्स छीना था व दिनांक 18.05.19 की रात्रि मे एक बाइक पर सवार व्यक्ति द्वारा बिना नम्बर प्लेट की मोटरसाइकिल से छीना गया था । अभियुक्तगण उपरोक्त को उनके अपराध से बोध कराते हुए दिनांक 20/05/2019 को समय 20.50 बजे गिरफ्तार कर हिरासत पुलिस में लिया गया व बरामद शुदा बिना नम्बर प्लेट की यमहा FZ-S इंजन नम्बर 21C6010902 व चेचिस नम्बर ME121C067A2011025 जिसके संबंध में थाना स्थानीय पर मु.अ.सं. 305/2019 धारा 41/411/414 भादवि का पंजीकृत किया गया ।
गिरफ्तार अभियुक्तगण के नाम व पताः-
1. हर्ष पटेल पुत्र सुभाष पटेल निवासी बच्छांव थाना रोहनियां जनपद वाराणसी उम्र 20 वर्ष ।
बरामदगी का विवरणः-
1- 900 RS दो अदद A.T.M कार्ड चादी की बिछिया चांदी की चन्द्रमा(चांद) इयररिंग 1 जोड़ी सम्बन्धित मुकदमा अपराध संख्या 299/19 धारा 392/411 IPC
2- एक अदद सोने की चेन एक अदद सोने की अंगूठी व एक जोड़ी पायल चांदी का
3- एक अदद चोरी की मोटरसाइकिल व गिरफ्तारी एक नफर अभियुक्त सम्बन्धित गिरफ्तार करने टीम में शामिल उपनिरीक्षक राकेश यादव ,उपनिरीक्षक महमूद आलम , si रामचंन्द्र यादव , si सतेंद्र सिंह पुलिस टीम शामिल रही।