अब छठीं से आठवीं तक स्कूल चलाने वालों को मान्यता देगा सीबीएसई,नहीं होगी मनमानी

प्रयागराज - अब छठीं से आठवीं तक स्कूल चलाने वालों को मान्यता देगा सीबीएसई,नहीं होगी मनमानी



सीबीएसई पैटर्न का बोर्ड लगाकर मनमाने तरीके से आठवीं तक का स्कूल चलाने वाले अब सावधान हो जाएं।
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने अब छठवीं से आठवीं कक्षा तक के स्कूलों के लिए मान्यता लेना अनिवार्य कर दिया है।
बोर्ड की ओर से जारी सूचना में इन स्कूलों को भी अब एफिलेशन बाइलाज में शामिल किया गया है।
इस बदलाव को 2019 से ही लागू कर दिया गया है। सीबीएसई के इस बदलाव के बाद स्कूलों को नौवीं और दसवीं के लिए मान्यता लेना ज्यादा आसान हो जाएगा।
बोर्ड के इस निर्णय के बाद बिना मान्यता स्कूल चलाने वालों पर लगाम लगने के साथ आठवीं के नौवीं में दाखिले के लिए बाद छात्र-छात्राओं को भटकना नहीं पड़ेगा।