वाराणसी - 69,000 शिक्षकों की भर्ती का इंतजार कर रहे अभ्यर्थी,योगी सरकार और कोर्ट में फंसा पेच
यूपी की जनसंख्या के हिसाब से अगर देखा जाए तो 69,000 कोई बड़ी संख्या नहीं है लेकिन यदि प्रदेश में इस संख्या में किसी भर्ती की बात करें तो यह बहुत ही बड़ी है।
वर्ष 2018 में निकली शिक्षक भर्ती विज्ञप्ति की नियुक्ति की प्रक्रिया अभी तक पूरी नहीं हो पाई है, जबकि इससे संबंधित परीक्षाएं पूरी करा ली गईं, लेकिन रिजल्ट घोषित नहीं किया गया है।
इस भर्ती को लेकर योगी सरकार ने बहुत संजीदगी दिखाई और अभ्यर्थियों से वादा किया था कि इनकी नियुक्ति 15 फरवरी तक संपन्न करा ली जाएगी और प्राथमिक विद्यालयों में भेज दिया जाएगा।
69,000 शिक्षकों की भर्ती का इंतजार कर रहे अभ्यर्थी,योगी सरकार और कोर्ट में फंसा पेच