64 फीसदी अभ्यर्थियों ने दी रेलवे जेई भर्ती की परीक्षा
प्रयागराज। रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) इलाहाबाद की ओर से आयोजित जूनियर इंजीनियर के विभिन्न पदों की भर्ती परीक्षा में शुक्रवार को 64 फीसदी अभ्यर्थी शामिल हुए।
परीक्षा के तीसरे दिन सात शहरों के 25 केंद्र में तकरीबन दस हजार अभ्यर्थियों को शामिल होना था, लेकिन परीक्षा देने के लिए 64 फीसदी अभ्यर्थी ही परीक्षा केंद्रों तक पहुंचे।
प्रयागराज के अलावा परीक्षा के लिए कानपुर, आगरा, ग्वालियर, रुड़की, हरिद्वार एवं देहरादून में भी परीक्षा केंद्र बनाया गया था।
आरआरबी इलाहाबाद के चेयरमैन एसएएम नकवी के मुताबिक परीक्षा सभी केंद्रों में शांतिपूर्ण ढंग से निपटी।
परीक्षा शनिवार को भी सात शहरों के 25 केंद्र में होगी।