चुनावी सभा में मायावती द्वारा मुसलमानों को सपा—गठबंधन को वोट करने की अपील के बाद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री जवाब दिया है। उन्होंने पश्चिमी उत्तर प्रदेश की चुनावी रैलियों में मायावती द्वारा दिए गए इस बयान पर तंज कसते हुए कहा कि आदित्यनाथ ने कहा कि उन लोगों को केवल मुस्लिम वोट चाहिए बाकी वोट नहीं चाहिए. बाकी वोट मुझे चाहिए.
योगी आदित्यनाथ ने कहा कि वर्ष 1946 में जोगेन्द्रनाथ मंडल ने दलित राजनीति शुरू की और मुस्लिम लीग में शामिल हो गए. जोगेन्द्रनाथ मंडल ने देश के साथ विश्वास घात किया. दलित - मुस्लिम एकता के नाम पर देश का बंटवारा कराने में वो शामिल रहे. मंडल , पाकिस्तान में पहले कानून मन्त्री बने. जोगेन्द्रनाथ मंडल पाकिस्तान में दलितों की दुर्दशा को रोक नहीं सके. उन्होंने दलितों के साथ विश्वास घात किया. अब ठीक वही काम मायावती कर रही हैं. अब आप सभी को सजग रहना है कि देश फिर से किसी षड्यंत्र का शिकार न होने पाए.