विपक्ष ने 3 चरण चुनाव के बाद घुटने टेक दिये हैं: मोदी

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कांग्रेस सहित विपक्षी दलों पर निशाना साधते हुए शुक्रवार को कहा कि देश में लोकसभा चुनाव के तीन चरण होने के बाद उन लोगों ने घुटने टेक दिये हैं जो कहते थे कि देश में मोदी लहर नहीं है। मोदी ने नोटबंदी को उचित कदम बताते हुए यह दावा भी किया कि इसी के परिणामस्वरूप इस लोकसभा चुनाव में भाजपा जीतेगी।


मोदी जबलपुर लोकसभा सीट से पार्टी उम्मीदवार राकेश सिंह के लिए प्रचार करने आये थे। उन्होंने यहां चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा, ''देश ने 300 सीटों पर अपना जनादेश दे दिया है। आज स्थिति यह है कि 11 अप्रैल से पहले जो कह रहे थे कि इन चुनावों में कोई लहर नहीं है, ये सारे घुटने टेक चुके हैं। उन्होंने कहा कि ये 'जन सागर गवाह है कि पूरा देश नये भारत के निर्माण के लिए जुट गया है।"


मोदी ने कहा, ''मैं जब से मंच पर बैठा हूं, मेरी नजर बायें तरफ उस रोड पर है और मैं हैरान हूं कि कतार खत्म ही नहीं हो रही। लोग चले आ रहे हैं और जिस मात्रा में आ रहे हैं, कई लोग ऐसे भी होंगे जो मेरे जाने के बाद भी शायद नहीं पहुंच पायेंगे।" उन्होंने कहा, ''आज टीवी के जमाने में घर बैठे सब देखने को मिल जाता है। फिर भी इतनी गर्मी में तपने के लिए आशीर्वाद देने के लिए आपका यह उत्साह एवं उमंग नतीजे तय कर देता है।"


भाजपा के खिलाफ विपक्षी दलों द्वारा किये गये गठबंधन पर तंज कसते हुए मोदी ने कहा, ''ये वो लोग हैं जो लोग कुछ दिन पहले तक मोदी को गाली देने में कम्पटीशन में जुटे थे। ये महामिलावटी (लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस द्वारा किया गया गठबंधन) लोगों ने मोदी के खिलाफ अलग-अलग डिक्शनरी खोलकर रखी है। उस डिक्शनरी में से निकालते हैं कि आज मोदी को कौन सी गाली देनी है। लेकिन देश के विकास के लिये उठी इस लहर को देखकर अब पस्त पड़ गये हैं। जो जोश के साथ अपना वजूद बचाने के लिये मैदान में थे, वे अब चुप्पी साधकर बैठे हैं। इस चुप्पी का मतलब है – 'फिर एक बार..फिर एक बार.. फिर एक बार। इस पर हर बार वहां मौजूद लोगों ने कहा मोदी सरकार।"


उन्होंने कहा कि यह चुनाव सामान्य नहीं है। यह सुखी, समृद्ध एवं सुरक्षित भारत बनाने का चुनाव है। आपके बच्चों का उज्ज्वल भविष्य क्या हो, इसकी गारंटी देने का चुनाव है। ये दुनिया में भारत का सही स्थान तय करने का चुनाव है।


Popular posts