मसौली बाराबंकी। दो दिन पूर्व घर से शौच के लिए निकली एक विवाहिता सन्दिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गयी काफी तलाश के बाद पता न चलने पर विवाहिता के पिता ने थाना सफदरगंज में गुमशुदगी के लिए तहरीर दी है।
सफदरगंज थाना क्षेत्र के ग्राम झलिया मजरे पड़रा निवासी साहब सरन पुत्र सोहनलाल ने तहरीर देकर सूचना दी कि एक वर्ष पूर्व हमने अपनी पुत्री राधा का विवाह जैदपुर थाना क्षेत्र के ग्राम इंधौलिया निवासी जितेन्द्र पुत्र दिनेश वर्मा के साथ की थी तथा ससुराल में राजी ख़ुशी से रह रही थी। 6 अप्रैल को मेरी पुत्री अपने पति के साथ बाराबंकी दवा लेने गयी थी तथा वापस झलिया आकर चाय नाश्ता करने के बाद शौच के लिए खेत की ओर गयी थी काफी देर तक वापस न आने पर खोजबीन की परन्तु पता नही चला तब से हम सभी लोग काफी पता किया परन्तु पुत्री का पता नही चला। पुत्री के पता न चलने के कारण सभी लोग परेशान है। उपनिरीक्षक जितेंद्र राज ने बताया कि गुमशुदगी की तहरीर मिली है जिसकी जांच की जा रही हैं।
शौच के लिए गई विवाहिता लापता