*पूर्व मंत्री ने दूसरे जेल में शिफ्ट होने की लगाई गुहार
*कोर्ट को पत्र लिखकर बताई वजह*
यूपी के आजमगढ़ जेल में निरुद्ध पूर्व मंत्री ने जेल बदलने के लिए इलाहाबाद कोर्ट में गुहार लगाई है। इसके लिए मंत्री और उनके गुर्गे ने कोर्ट को पत्र लिख कर दूसरे जेल में शिफ्ट करने की माकूल वजह बताई है।
अधिवक्ता और कांग्रेस नेता राजनारायन सिंह की हत्या के आरोप में 2016 से जिला जेल में निरुद्ध पूर्व मंत्री अंगद यादव और उनके गुर्गे शैलेश यादव तेली वर्तमान में आजमगढ़ के जिला कारागार में बंद हैं।
बसपा के पूर्व मंत्री अंगद यादव और उनके गुर्गे शैलेष यादव तेली की तरफ से 30 मार्च को विशेष सत्र न्यायाधीश एमपी, एमएलए कोर्ट इलाहाबाद को पत्र भेजा गया। इसमें उन्होंने लिखा है कि उनका मुकदमा विशेष सत्र न्यायाधीश एमपी और एमएलए कोर्ट इलाहाबाद न्यायालय में चल रहा है।
पूर्व मंत्री अंगद यादव ने दूसरे जेल में शिफ्ट होने की लगाई गुहार