मुंबई एजुकेशन ग्रुप के डायरेक्टर सहित पांच पर केस दर्ज

मुंबई एजुकेशन ग्रुप के डायरेक्टर सहित पांच पर केस दर्ज


जौनपुर। लाइनबाजार थाना क्षेत्र के जेसीज चौराहा स्थित शारदा मेमोरियल के ट्रस्टी इन्द्रबहादुर सिंह उर्फ आरबी सिंह ने मुंबई एजुकेशन ग्रुप के डायरेक्टर सहित पांच लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी , जालसाजी सहित गंभीर धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कराया है। कोर्ट ने इस मामले में 15 मार्च को केस दर्ज कर विवेचना का आदेश थानाध्यक्ष लाइन बाजार को दिया था।


शारदा मेमोरियल ट्रस्ट के मुख्य ट्रस्टी इन्द्र बहादुर सिंह आरबी सिंह ने कोर्ट में धारा 156(3) के तहत प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया कि लखनऊ में माउंट लिटेराजी स्कूल खोलने के लिए मुंबई एजुकेशन ग्रुप के डायरेक्टर ए. कुमार, डॉ मनीष अग्रवाल, डॉ संगीता पंडित, डायरेक्टर नंदिता अग्रवाल, एजुकेशन ग्रुप के वाइस प्रेसिडेंट और उनके मददगार लोगों से बातचीत किया। उन पर विश्वास करके 31 जुलाई 2013 को यूबीआई बैंक की शाखा जेसीज से बीस लाख रूपये का चेक दे दिया। जिसका भुगतान आरोपियों ने बैंक से ले लिया। आरोपियों ने आपस में साजिश करके वादी से कई कागजातों पर हस्ताक्षर कराकर बीस लाख रुपए गबन कर लिए और काम नहीं किया। थाने में और पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र देने के बावजूद कोई सुनवाई नहीं हुई। तब वादी ने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया। प्रार्थना पत्र को सीजेएम राहुल आनंद ने संज्ञान में लेते हुए प्रथम दृष्टया गंभीर अपराध कारित होना पाते हुए पांचो आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर विवेचना करने का आदेश थानाध्यक्ष लाइन बाजार को दिया था।


 


पसंद करने के लिए इस मैसेज को reply करें और टाइप करे 👍


टाइप करो स्टॉप टू स्टॉप