मोदी राज में लौटे खादी के अच्छे दिन, मनमोहन के 10 साल में सुस्त पड़ी थी रफ्तार

नई दिल्ली. मोदी राज में खादी के अच्छे दिन लौट आए हैं। खादी एडं विलेज इंडस्ट्री कमीशन (KVIC) ने सोमवार को बताया कि पिछले 5 साल में खादी की बिक्री में 145 प्रतिशत का इजाफा हुआ है। केवाईआईसी चेयरमैन विनय सक्सेना के मुताबिक साल 2014-15 में खादी की सेल 1310 करोड़ रुपए की थी, जो 2018-19 में बढ़कर 3215 करोड़ रुपए हो गई है। इस दौरान मैनपावर में करीब 24 प्रतिशत की कटौती करके खादी को फायदा पहुंचाया गया। 2014 में खादी कीसेल्स टीम 2002 लोगों की थी, जिसेकम करके 1535 कर दिया गया।


दो माह में बिकी 7 हजार जैकेट
सक्सेना ने बताया कि नमो ऐप से पिछले दो माह में करीब 7 हजार खादी जैकेट बिकी हैं। साथ ही खादी केहर एक स्टोर से औसत तौर पर 200 मोदी जैकेट और कुर्ता बिके हैं। साल 2019-20 में अंत 5000 करोड़ रुपए सेल का टारगेट किया है। वहीं मनमोहन सरकार के 10 साल के कार्यकाल में खादी की ग्रोथ 6.28 प्रतिशत रही थी। वही प्रोडक्शन महज 6.48 प्रतिशत था, जो मोदी राज में बढ़कर 34.86 प्रतिशत हो गया।


विदेश तक में खादी को किया प्रमोट
मोदी सरकार ने सत्ता में आने के बाद खादी को कई स्तर पर प्रमोट किया। एक तरीके से वो खुद खादी के ब्रांड एम्बैस्डर बन गए हैं। विदेशी दौरों पर मोदी ने खादी जैकेट पहनकर उसे प्रमोट करने का काम किया। साथ ही नमो ऐप और अन्य माध्यमों से खादी की सेल बढ़ाने का भी काम किया है।