मई अखिलेश यादव मै दूधवाला हु मेरा फोन 76हजार व् एक्सरसाइज़ मशीन 5 लाख की है

आजमगढ़ से सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पर्चा भर दिया है. उन्होंने नामांकन में जानकारी दी है कि उनके पास कितनी संपत्ति है. उन्होंने डिंपल की संपत्ति का भी विवरण दिया है.


आजमगढ़: समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव और उनकी पत्नी डिंपल यादव के पास 37 करोड़ रूपये से अधिक की संपत्ति है. अखिलेश ने गुरुवार को दाखिल नामांकन पत्र के साथ पेश हलफनामे में जानकारी दी कि उनके पास चल संपत्ति 7.9 करोड़ रूपये है जबकि अचल संपत्ति 16.90 करोड़ रूपये है.

अखिलेश की पत्नी डिंपल के पास 3.68 करोड़ रुपये की चल और 9.30 करोड़ रुपये की अचल संपत्ति है. हलफनामे के अनुसार अखिलेश के पास 3.91 लाख रूपये जबकि उनकी पत्नी के पास 4,03,743 रूपये नकद हैं.




अखिलेश के पास 76 हजार रूपये का सेल्युलर फोन है जबकि 5.34 लाख रूपये से अधिक मूल्य की 'एक्सरसाइज (कसरत) मशीन' है. डिंपल के पास सोना, हीरा और मोती सहित 59.76 लाख रूपये के आभूषण हैं जबकि सवा लाख रूपये का कंप्यूटर है.

Popular posts