कांग्रेस✋ ने जारी की उम्मीदवारों की एक और📄 लिस्ट, श्रावस्ती से धीरेंद्र प्रताप सिंह 😲को टिकट

कांग्रेस✋ ने जारी की उम्मीदवारों की एक और📄 लिस्ट, श्रावस्ती से धीरेंद्र प्रताप सिंह 😲को टिकट


कांग्रेस ने शुक्रवार को उम्मीदवारों की एक और लिस्ट जारी की है। उत्तर प्रदेश की श्रावस्ती से पार्टी ने धीरेंद्र प्रताप सिंह को टिकट दिया है। धीरेंद्र प्रताप सिंह बीते माह ही कांग्रेस में शामिल हुए थे। इससे पहले वो बसपा और भाजपा में रह चुके हैं। सिंह श्रावस्ती सदर विधान सभा सीट से 2007 में बसपा के टिकट पर विधायक रह चुके हैं।


धीरेंद्र प्रताप सिंह 2012 में उतरौला विधान सभा सीट से बसपा से ही चुनाव लड़े थे लेकिन हार गए थे। जिसके बाद वो भाजपा में शामिल हो गए लेकिन 2014 के लोकसभा चुनाव में भाजपा से उन्हें टिकट नहीं मिला। बीते महीने उनके कांग्रेस में शामिल होने के बाद से ही माना जा रहा था कि वो कांग्रेस के टिकट पर लोकसभा का चुनाव लड़ सकते हैं। श्रावस्ती सीट पर छठें चरण में 12 मई को चुनाव होना है। श्रावस्ती लोकसभा सीट मौजूदा समय में भाजपा के पास है, जहां से ददन मिश्रा सांसद हैं