जलालपुर में कालेज का ताला तोड़कर चोरी

जलालपुर में कालेज का ताला तोड़कर चोरी


जौनपुर। जलालपुर थाना क्षेत्र के  बैरीपुर गांव में स्थित लुटुरा देवी बीटीसी कालेज का सोमवार की रात चोर ने मेनगेट का ताला तोड़कर अंदर घुसे कार्यालय का ताला तोड़कर नगदी सहित हजारो का सामान उठा ले गए। चोर कार्यालय का ताला तोड़कर जिसमे रखा इन्वर्टर बैटरी तथा आलमारी को तोड़ कर जिसमे रखा 18 हजार छह सौ नगद व कुछ जरूरी अभिलेख उठा ले गए।सुबह जानकारी होने पर प्रबन्धक नन्दलाल यादव ने पुलिस को तहरीर दिया। पुलिस मौके पर पहुच कर पूछ ताछ किया लेकिन कोई नतीजा सामने नहीं आया।