गुरुग्राम में नवरात्र में ना खोलें 🗣 मीट की शॉप, हिंदू सेना की ✊ धमकी

गुरुग्राम में नवरात्र में ना खोलें 🗣 मीट की शॉप, हिंदू सेना की ✊ धमकी


'हिंदू सेना' के बैनर तले कुछ लोगों ने हरियाणा के गुरुग्राम के मीट शॉप मालिकों को नवरात्र के शुरू होने के कारण अपने व्यवसाय को बंद करने के लिए मजबूर किया। यह पहली बार नहीं है जब फ्रिंज समूहों द्वारा कानून और व्यवस्था को विफल करने का ऐसा प्रयास गुरुग्राम में देखा गया, इससे पहले भी यहां इस तरह के प्रयास किए गए हैं। वीडियो में देखा जा सकता है कि हाथ में तलवार लिए कई पुरुष जबरदस्ती दुकानों को बंद करवाते हैं।


ये लोग दुकानदारों को 9 दिन के त्योहार नवरात्र में दुकानों को बंद रखने के लिए कहते हैं। पिछले साल गुरुग्राम से ही ऐसे ही मामले सामने आए थे, जिसमें लाठी-डंडों और हथियारों से लैस लोगों को धमकी देते हुए देखा गया था और कुछ मामलों में तो मीट शॉप मालिकों के साथ मारपीट भी की गई थी।


इस पर डीसीपी वेस्ट कहते हैं, 'एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें हिंदू सेना के कार्यकर्ता दुकानदारों से अपनी दुकानें बंद करने के लिए कहते हैं। हमें कोई शिकायत नहीं मिली है। वीडियो की जांच की जा रही है।'