गोंडा : ससुर को बचाने के लिए सामने आई बहू के सीने में भाला आर पार, हुई मौत,
*पुलिस ने आरोपियों को किया गिरफ्तार*
यूपी, गोंडा के उमरी बेगमगंज थाना के अंतर्गत ग्राम सभा बेलई में गुरुवार देर शाम दो पक्षों में विवाद हो गया। कुछ ही देर में आबादी की जमीन को लेकर विवाद ने उग्र रूप धारण कर लिया। इसमें एक पक्ष भाला लेकर मारने दौड़ा तो बहू कुसुम ( 40) दौड़ कर अपने ससुर के सामने आ गई।
भाला उसके सीने में आर पार हो गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
पुलिस ने आरोपी अनिल कोरी व उसके पिता निठुरी को मौके पर ही भाला सहित गिरफ्तार कर लिया।
घटना के विषय में बताया जा रहा है कि अलगू भुजवा का अपने पड़ोसी अनिल कोरी से आबादी की जमीन को लेकर अक्सर विवाद होता रहता था।
गुरुवार शाम अनिल नशे की हालत में घर लौटा और अलगू को गालियां देने लगा जिससे दोनों पक्षों में वाद विवाद होने लगा। यहां
गोंडा : ससुर को बचाने के लिए सामने आई बहू के सीने में भाला आर पार, हुई मौत,