गहमागहमी के बीच मुकुट बिहारी वर्मा व रितेश ने भरा परचा

अंबेडकरनगर। लोकसभा चुनाव में भारी गहमागहमी के बीच  सोमवार को बसपा, सपा व रालोद गठबंधन प्रत्याशी रितेश पांडेय व भाजपा प्रत्याशी मुकुट बिहारी वर्मा ने नामांकन किया। सोमवार को  ही कांग्रेस प्रत्याशी उमेद निषाद ने भी एक सेट परचा भरा, लेकिन वे दूसरा सेट दलबल के साथ पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मंगलवार को नामांकन प्रक्रिया के अंतिम दिन दाखिल करेंगे। इस बीच सोमवार को चार अन्य प्रत्याशियों ने भी अपने परचे भरे। ऐसे में सोमवार को सात प्रत्याशियों के नामांकन के साथ अब तक नामांकन करने वाले प्रत्याशियों की संख्या बढ़कर 12 हो गई है।


 अंबेडकरनगर सामान्य लोकसभा सीट के लिए हो रहे चुनाव में  सोमवार का दिन खासा गहमागहमी भरा रहा। प्रमुख दलों के प्रत्याशियों के नामांकन को देखते हुए प्रशासन सुबह से ही चौकस था। सुरक्षा व शांति व्यवस्था के सभी जरूरी प्रबंध समय रहते कर लिए गए थे। इन्हीं सबके बीच बसपा, सपा व रालोद गठबंधन प्रत्याशी जलालपुर विधायक रितेश पांडेय अपने साथ  बसपा विधानमंडल दल के नेता लालजी वर्मा, बसपा राष्ट्रीय महासचिव रामअचल राजभर, कोआर्डिनेटर पूर्व सांसद त्रिभुवनदत्त, वरिष्ठ सपा नेता पूर्व मंत्री राममूर्ति वर्मा, पूर्व विधायक अजीमुलहक पहलवान, जिला पंचायत सदस्य साधू वर्मा, लाल बहादुर, अनिरुद्ध वर्मा को लेकर कलेक्ट्रेट पहुंचे और नामांकन पत्र दाखिल किया।

भाजपा प्रत्याशी प्रदेश के सहकारिता मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा ने राष्ट्रीय कार्य परिषद सदस्य रमाशंकर सिंह, लोकसभा क्षेत्र सहसंयोजक इंद्रमणि शुक्ल, जिला उपाध्यक्ष मनोज मिश्र, जिला महामंत्री योगेंद्र निषाद व नगर परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि मनोज गुप्ता के साथ कलेक्ट्रेट पहुंचकर परचा भरा। जिला निर्वाचन अधिकारी के तौर पर डीएम सुरेश कुमार ने इन दोनों प्रत्याशियों के नामांकन पत्र कक्ष संख्या 39 में स्वीकार किया। 

यूं तो कांग्रेस प्रत्याशी उमेद निषाद को अपना नामांकन लावलश्कर के साथ 23 अप्रैल मंगलवार को करना है, लेकिन उन्होंने एक दिन पहले ही कलेक्ट्रेट पहुंचकर सादे ढंग से परचा दाखिल किया। कांग्रेस जिलाध्यक्ष सै. मेराजुद्दीन किछौछवी ने बताया कि 23 अप्रैल को भीड़भाड़ के साथ कांग्रेस प्रत्याशी का परचा भरा जाएगा।

इस बीच प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी प्रेमनाथ ने वरिष्ठ नेता अतुल वर्मा व रामसागर आदि के साथ पहुंचकर परचा भरा। नामांकनपत्र दाखिल करने वालों में हिंदुस्तान निर्माण दल से परशुराम व वोटर पार्टी इंटरनेशनल से रामसिंगार शामिल रहे। निर्दलीय पुष्पा ने भी लोकसभा चुनाव के लिए अपना परचा भरा। जिला सूचना अधिकारी जेपी सिंह ने बताया कि सोमवार को कुल 7 पर्चे भरे गए। इससे पहले 5 प्रत्याशी अपना नामांकन पत्र जमा कर चुके हैं। ऐसे में अब तक नामांकन करने वाले प्रत्याशियों की कुल संख्या बढ़कर 12 हो गई है।