*मोतिगरपुर*। अपाची सवार युवक अपनी बुआ को ससुराल छोड़कर लौट रहा था कि मोतिगरपुर थाना अंतर्गत शारदा सहायक खंड 16 नहर के पास दो अज्ञात लुटेरों ने मारपीट कर युवक से अपाची गाड़ी और उसकी मोबाइल लूटकर फरार हो गये।
कोतवाली कादीपुर अंतर्गत सईदपुर निवासी प्रमोद यादव पुत्र ओम प्रकाश यादव अपनी बुआ रीता यादव को अपाची गाड़ी संख्या UP 44 AU 0111 से छोड़ने उनकी ससुराल मोतिगरपुर थाने के अहिरौली गांव गया था।
बुआ को ससुराल छोड़कर प्रमोद दोपहर में अपने घर वापस लौट रहा था। प्रमोद मोतिगरपुर थाने के सुमेरे का पूरा गांव के पास स्थित शारदा सहायक खंड 16 नहर पर पहुंचा ही था कि दो अज्ञात लुटेरों ने प्रमोद से लिफ्ट मांगी। प्रमोद ने जैसे ही गाड़ी धीमी की दोनों युवकों ने उसे बुरी तरह से मारना पीटना शुरू कर दिया। बचाव के लिए प्रमोद जब चिल्लाने लगा, तभी लुटेरों ने तमंचे के बल पर उसकी गाड़ी और मोबाइल छीन कर फरार हो गये। प्रमोद ने घटना की जानकारी मोतिगरपुर थाने पर दी। जिसके बाद पुलिस ने घेराबंदी कर लुटेरों की तलाश शुरू की। लेकिन लुटेरे का कोई सुराग नहीं लगा सकी। थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि, "बाइक लूटने की जानकारी मिली है। घेराबंदी कर जांच की जा रही है। शीघ्र ही मामले खुलासा किया जाएगा।