चोरी की 02 मोटरसाइकिल, असलहा,कारतूस,चाकू तथा मादक पदार्थ सहित दो शातिर चोरों को चन्दवक पुलिस ने किया गिरफ्तार

चोरी की 02 मोटरसाइकिल, असलहा,कारतूस,चाकू तथा मादक पदार्थ सहित दो शातिर चोरों को चन्दवक पुलिस ने किया गिरफ्तार


    पुलिस अधीक्षक जनपद जौनपुर महोदय द्वारा आगामी लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत चलाए जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक नगर व क्षेत्राधिकारी केराकत श्री रामभवन यादव के निकट पर्यवेक्षण में कार्यवाही करते हुए आज दिनांक 14/4/19 को थानाध्यक्ष चन्दवक ओम नारायण सिंह के नेतृत्व में चन्दवक पुलिस द्वारा मुखबिर खास की सूचना पर रेलवे क्रासिंग वहद ग्राम कोपा के पास से चोलापुर की तरफ से चन्दवक बाजार होते हुए खानपुर गाजीपुर की तरफ मादक पदार्थ(गांजा) तथा चोरी की मोटरसाइकिल बेचने के लिए दो अलग अलग मोटरसाइकिलों से जाते हुए, अभियुक्तगण को उपस्थित पुलिस बल के सहयोग व आवश्यक बल प्रयोग कर, अनिल यादव पुत्र सुभाष यादव नि0 ग्राम राजापुर थाना चोलापुर वाराणसी एवं बृजेश यादव पुत्र बोदर यादव नि0 ग्राम कटारी धरांग थाना चोलापुर वाराणसी को समय करीब 09:00 बजे गिरफ्तार किया गया। अग्रेतर कार्यवाही प्रचलित है।
अभियुक्त अनिल यादव उपरोक्त द्वारा पूछताछ के दौरान बताया गया कि मेरे पास से बरामद चोरी की पल्सर मोटरसाइकिल UP60 K 1247 तथा बाइक के साइड बैग में रखा लगभग सवा किलो गांजा खानपुर गाजीपुर में उपलब्ध कराना था। बृजेश के दूसरे मोटरसाइकिल से वापस अपने दो अन्य साथियों के सहयोग से अपने तमंचा तथा चाकू की मदद से लौटते समय रतनूपुर के एक स्वर्णकार से लूट करने की योजना थी कि पकड़े गए। पूछताछ के दौरान शातिर अपराधी मनोज यादव पुत्र चम्मन यादव नि0 मुनेरी ग्राम चोलापुर जो वर्तमान समय में पाण्डेपुर वाराणसी में लुकछिप कर रहता है। जिसके विरूद्ध वाराणसी जौनपुर आदि जनपदों में विभिन्न अभियोग पंजीकृत हैं तथा अम्बरीश सिंह उर्फ बच्चा उर्फ आयुश पुत्र नरेन्द्र सिंह नि0 पटइल(पटैला) थाना चन्दवक जौनपुर जो शातिर चेन स्नेचर है के संपर्क में रहकर आपराधिक कार्य तथा मोटरसाइकिल चोरी एवं मादक पदार्थ तथा असलहों की तस्करी आदि करते हैं। अम्बरीश तथा मनोज वर्तमान समय में लुकछिप कर चेन स्नेचिंग आदि की घटनाएँ कारित कर रहे हैं। पूछताछ के आधार पर मादक पदार्थ/अवैद्य शस्त्र तथा अन्य से सम्बन्धित जानकारी कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम व अपराधिक इतिहास –
अनिल यादव पुत्र सुभाष यादव नि0 ग्राम राजापुर थाना चोलापुर जनपद वाराणसी उम्र 26 वर्ष
1. मु0अ0सं0 53/16 धारा 457/380 IPC चोलापुर वाराणसी ।
2. मु0अ0सं0 82/19 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट चन्दवक जौनपुर।
3. मु0अ0सं0 81/19 धारा 8/20 NDPS Act चन्दवक जौनपुर।
4. मु0अ0सं0 83/19 धारा 41/411 IPC चन्दवक जौनपुर।
बृजेश यादव पुत्र बोदर यादव नि0 ग्राम कटारी धरांग थाना चोलापुर जनपद वाराणसी उम्र 23 वर्ष
1. मु0अ0सं0 84/19 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट चन्दवक जौनपुर
बरामदगी-
1. एक तमंचा 315 बोर व दो जिंदा कारतूस 315 बोर,एक चाकू ।
2. नाजायज गांजा वजन करीब 1.250 कि0ग्रा0 ।
3. एक चोरी की मोटरसाइकिल पल्सर रंग लाल UP60 K 1247 ।
4. एक मोटरसाइकिल स्पलेन्डर रंग लाल UP65 BX 1409 ।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम के सदस्य-
1. श्री ओम नारायण सिंह थानाध्यक्ष चन्दवक जनपद जौनपुर ।
2. उ0नि0 शिवप्रसाद पाण्डेय ,उ0नि0 श्री सुदर्शन यादव, हे0का0प्रो0 महानन्द पाण्डेय,हे0का0 विनोद यादवहे0का0 अशोक यादव, हे0का0 चालक श्यामलाल सिंह,हे0का0 बृजेन्द्र मिश्रा,हे0का0 तेज प्रताप यादव,हे0का0 गोवर्धन यादव,का0 सूरज सिंह,का0 जितेन्द्र सिंह,रि0का0 रविशंकर थाना चन्दवक जौनपुर ।