भाजपा को वोट देकर सशक्त भारत के निर्माण में सहयोगी बने -अरुण सिंह

विगत पांच वर्षों में भारत सरकार ने महापुरुषों के मान समाम्न के लिए अभूतपूर्व कार्य कार्य किये !बाबा साहब भीम राव आंबेडकर के सपनो का भारत बनाना चाहते है प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी !झा आपस में समरसता ही समरसता हो !


बाबा साहब इस्लाम या इसाई धर्म भी स्वीकारकर सकते थे लेकिन नही उन्होंने खा जो भारतीय धर्म हो जो सनातन हो उसी को स्वीकार करूँगा और बुद्ध धर्म की दीक्षा ली ! बाबा साहब ने कभी किसी को रूड ढंग से बात नही की गलत प्रतिक्रया नही दी ,किसी को दोखी नही किया तथागत बुद्ध की परंपरा के सच्चे अनुयायी थे डॉ भीम राव आंबेडकर ! एनी पार्टियों ने दलित कौद्ध तथा कमजोर वर्ग के लिए कभी इतना काम नही किया जितना की मोदी सरकार ने किये ! इसलिए हम आप सब का आवाहन करते है की नए भारत के निर्माण में सहयोगी अबने सशक्त भारत का निर्माण करे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को चुने !आप सांसद नही प्रधानमन्त्री चुन रहे है इस भावना से कार्य करे !


विगत पांच वर्षों में भारत सरकार ने महापुरुषों के मान समाम्न के लिए अभूतपूर्व कार्य कार्य किये !आंबेडकर  जी के पंच तीर्थ को सरकार ने पूर्ण किया !

उनके जन्म स्थान महू में भब्य स्मारक

नागपुर में दीक्षा स्थल को विश्व स्तरीय ए श्रेणी का पर्यटन स्थल की गरीमा के अनुरूप तीब्र विकास करना 

महाराष्ट्र में इंदु मिल की जमीन खरीद कर चैत भूमि पर स्मारक बनाना 

दिल्ली में  बाबा साहब के निर्वाण स्थल पर अनूठा स्मारक बनाना 

नई दिल्ली के जनपथ मार्ग पर अम्बेडकर इन्टर नेशनल सेंटर बनाने का कार्य  

उनके लन्दन स्थित आवास को भी मोदी सरकार ने खरीद कर वह बाबा साहब से सम्बन्धित संग्रहालय बना दिया !

    उक्त बाते जौनपुर जिले में गांधी चौराहे पर धर्म संस्कृत संगम एव अखिल भारतीय बौद्ध शोध संस्थान के संयुक्त तत्त्वावधान में आयोजित आयोजित "डॉ आंबेडकर का समग्र चिन्तन एवं भगवान् बुध " संगोष्ठी में राष्ट्रिय संयोजक अरुण कुमार सिंह नेकही !उन्होंने कहा गरीबो मजलूमों वंचित जमात के लिए सरकार ने बड़ी बड़ी योजनाये चलाई जिससे उनके जीवन स्तर को सुधरा जा सके !सभी गरीबो का अपना घर सपने को साकार किया ! हमारा गरीब भाई इलाज के लिए कर्जदार न बने इसके लिए आयुष्मान कार्ड योजना शुरू की गई !इसमे गरीब पांच लाख तक के आपरेशन एवं इलाज करा सकता है ! हर घर में शौचालय बनने से भं बेटियों को खुसे में शौच नही जाना पड़ता उनके सम्मन की रक्षा भी होती है ! उज्ज्वला योजना से गरीब महिलाओं के आँखों के आंसू पोछे !
इसलिए आप यह न देखे की आपके सांसद ने काम नही किया या आपको नहीं पसंद है बल्कि यह देखे की आप अपना वोट प्रधानमंत्री चुनने के लिए कर रहे है !

   

स्व. कांशी राम के स्वपनों को साकार करने के लिए भाजपा ने दिया उनके समर्थकों को दिया शासन एवं प्रशासन में महत्वपूर्ण स्थान।  

 कांशी राम का अधूरा सपना, भाजपा अब करेगी पूरा। सुश्रीमायावती को चाहिये कि ८५ प्रतिशत बहुजन समाज जिसका वह नेत्रृत्व करती हैं उस बहुजन समाजबादी पार्टी को अविलंब भाजपा में विलय कर दें इसी में उनकी और उनके पार्टी की भलाई है।  क्योंकि अब वे अकेली कांशीराम के सपनों को पूरा नहीं कर सकतीं। उनके लगभग सभी महारथी और सेनापति भाजपा में विलय कर ही चुके हैं पार्टी के आधार भूत थिंकटैंक बामसेफ एवं डीएसफोर के लोग भी उच्च पदों पर स्थापित किए जा ही रहे हैं इस लिए देर न करें अन्यथा पछताना पड़ेगा। वैसे भी संकट में आपके  प्राणों की रक्षा करने वाली, प्रथम बार ही नहीं अपितु दूसरी बार भी मुख्यमंत्री बनाने वाली, आपके लोगों मान सम्मान दिलाने वाली, आपने बार बार भाजपा को धोखा दिया फिरभी उसने कभी भी आपको अलग नहीं माना। एक दलित को राष्ट्रपति बनाने के बाद प्रधानमंत्री के लिए विकल्प के रूप आपसे अच्छा शायद ही कोई मिले। यदि काशीराम के सपनों पूरा करना है तो कदम मिलाके चल मंजिल तेरे पग चूमेगी आज नहीं तो कल। 


   कार्यक्रम में राजेन्द्र बौद्ध ,राम सुमिरन,मंगला निषाद ,आनन्द प्रेमधन ,सतीश सिंह ,बब्लू सिंह ,अशोक विश्वकर्मा ,डॉ.राम पति बौद्ध ,प्यारेलाल प्रजापति ,प्यारे लाल मौर्या सहित सैकड़ो की संख्या में बौद्ध अनुयायियों ने भाग लिया कार्यक्रम का संचालन करनी सेना के वाराणसी मंडल अध्यक्ष मुकेश सिंह ने किया !