विगत पांच वर्षों में भारत सरकार ने महापुरुषों के मान समाम्न के लिए अभूतपूर्व कार्य कार्य किये !बाबा साहब भीम राव आंबेडकर के सपनो का भारत बनाना चाहते है प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी !झा आपस में समरसता ही समरसता हो !
बाबा साहब इस्लाम या इसाई धर्म भी स्वीकारकर सकते थे लेकिन नही उन्होंने खा जो भारतीय धर्म हो जो सनातन हो उसी को स्वीकार करूँगा और बुद्ध धर्म की दीक्षा ली ! बाबा साहब ने कभी किसी को रूड ढंग से बात नही की गलत प्रतिक्रया नही दी ,किसी को दोखी नही किया तथागत बुद्ध की परंपरा के सच्चे अनुयायी थे डॉ भीम राव आंबेडकर ! एनी पार्टियों ने दलित कौद्ध तथा कमजोर वर्ग के लिए कभी इतना काम नही किया जितना की मोदी सरकार ने किये ! इसलिए हम आप सब का आवाहन करते है की नए भारत के निर्माण में सहयोगी अबने सशक्त भारत का निर्माण करे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को चुने !आप सांसद नही प्रधानमन्त्री चुन रहे है इस भावना से कार्य करे !